skvetStudent Felicitation Program (Only for 2025 board examinations appeared students.)
Registration Form - 2025
नियम और निर्देश:
1. पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 मई 2025 रखी गई है, किसी भी परिस्थिति में अंतिम तिथि के पश्चात पंजीकरण नहीं किया जा सकेगा।
2. राजस्थान के विद्यालयों में अध्यनरत खंडेलवाल समाज के छात्र एवं छात्राएँ जिन्होंने सत्र 2024-2025 में कक्षा दसवी एवं बारहवीं की परीक्षा दी है वे ही पंजीकरण के लिए योग्य है।
3. जिनका परिणाम पंजीकरण की अंतिम तिथि तक नहीं आता है वे भी पंजीकरण करा सकते है किन्तु परिणाम आने के तीन दिन के भीतर उन्हें परिणाम का स्क्रीनशॉट पंजीकरण लिंक पर अपलोड करना होगा।
4. किसी भी विद्यार्थी ने अगर फॉर्म में जानकारी गलत भरी है तो उसका पंजीकरण स्वत: ही निरस्त माना जाएगा।
5. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं अन्य बोर्ड में अगर विषय 5 से ज्यादा है तो क्रमवार 1 से 5 तक के विषयों का योग ही मान्य होगा।
6. सभी छात्र एवं छात्राओ को सम्मान समारोह के दिन समारोह स्थल पर निर्धारित समय पर परीक्षा परिणाम की प्रति के साथ उपस्थित रहना होगा, अभिभावकों को पंजीकृत छात्र एवं छात्राओ का पुरस्कार नहीं दिया जायेगा एवं अनुपस्थिति की स्थिती में कोई भी नकद पुरस्कार या प्रमाण पत्र देय नहीं होगा।
(a)10TH एवं 12TH (प्रत्येक संकाय) कक्षा मे सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले तीन-तीन विद्यार्थियों को प्रथम ₹11000 द्वितीय- ₹7100 तृतीय-₹5100 का नकद पुरस्कार, ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ₹2100 का नकद पुरस्कार, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
(b) समारोह में पुरस्कार की कुल नकद राशि लगभग 10 लाख रूपए रहेगी।
7. प्रत्येक पुरस्कार प्राप्तकर्ता छात्र के साथ केवल दो व्यक्तियों को अनुमति है। यदि आपके साथ दो से अधिक व्यक्ति जा रहे हैं तो कृपया पहले से सूचित करें।
8. समारोह की दिनांक इसी पोर्टल पर व मैसेज के माध्यम से चयनित छात्र एवं छात्राओ को प्रेषित कर दी जाएगी।
9. समिति का निर्णय ही अंतिम निर्णय होगा।
नोट: 10th व 12th में समान रैंक वाले प्रत्येक वर्ग में एक से अधिक विद्यार्थीयों को भी सम्मानित किया जायेगा।