Shri Khandelwal Vaishya Educational Trust

skvetStudent Felicitation Program (Only for 2024 board examinations appeared students.)

Registration Form - 2024

Click or drag a file to this area to upload.

नियम और निर्देश:

  1. पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2024 रखी गई है, किसी भी परिस्थिति में अंतिम तिथि के पश्चात पंजीकरण नहीं किया जा सकेगा|
  2. राजस्थान के विद्यालयों में अध्यनरत खंडेलवाल समाज के छात्र एवं छात्राएँ जिन्होंने सत्र 2023-2024 में कक्षा दसवी एवं बारहवीं की परीक्षा दी है वे ही पंजीकरण के लिए योग्य है|
  3. जिनका परिणाम पंजीकरण की अंतिम तिथि तक नहीं आता है वे भी पंजीकरण करा सकते है किन्तु परिणाम आने के तीन दिन के भीतर उन्हें परिणाम का स्क्रीनशॉट पंजीकरण लिंक पर अपलोड करना होगा तथा समारोह के दिन समारोह स्थल पर परिणाम की प्रति साथ लानी होगी|
  4. किसी भी विद्यार्थी ने अगर फॉर्म में जानकारी गलत भरी है तो उसका पंजीकरण स्वत: ही निरस्त माना जाएगा|
  5. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं अन्य बोर्ड में अगर विषय 5 से ज्यादा है तो क्रमवार 1 से 5 तक के विषयों का योग ही मान्य होगा|
  6. सभी छात्र एवं छात्राओ को सम्मान समारोह के दिन समारोह स्थल पर निर्धारित समय पर परीक्षा परिणाम की प्रति के साथ उपस्थित रहना होगा अनुपस्थिति की स्थिती में कोई भी नकद पुरस्कार या प्रमाण पत्र देय नहीं होगा|
  7. पुरस्कार प्राप्त करने हेतु समारोह के दिन स्वयं को आना होगा अभिभावकों को पंजीकृत छात्र एवं छात्राओ का पुरस्कार नहीं दिया जायेगा|
  8. समारोह की दिनांक इसी पोर्टल पर व मैसेज के माध्यम से चयनित छात्र एवं छात्राओ को प्रेषित कर दी जाएगी|
  9. समिति का निर्णय अंतिम निर्णय होगा|
Get In Touch





    captcha

    X
    Get in touch